Kishori Leaders Thana Visit

दिनांक 8 अगस्त 2025 को 20 किशोरी लीडर को महिला थाना, मधुपुर एवं मधुपुर थाना में शैक्षणिक भ्रमण हेतु गया। इस विजिट का उद्देश्य किशोरियों को महिला थाना की कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा से जुड़े कानून, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और पुलिस की भूमिका के बारे में जागरूक करना था।

महिला थाना प्रभारी एवं अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने किशोरियों का स्वागत किया और उन्हें एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, महिला हेल्पलाइन नंबर, घरेलू हिंसा, बाल विवाह रोकथाम कानून, साइबर अपराध तथा महिला सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान किशोरियों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे, जैसे—छेड़छाड़ की स्थिति में तुरंत क्या कदम उठाने चाहिए, बिना परिवार की उपस्थिति में शिकायत कैसे दर्ज होती है, महिला हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग, साइबर अपराध की शिकायत की प्रक्रिया, पुलिस में करियर के अवसर तथा महिला थाना और सामान्य थाना में अंतर।

इस विजिट से किशोरियों को कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों और शिकायत की सही प्रक्रिया के बारे में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ तथा वे आत्मरक्षा और जागरूकता के प्रति अधिक सजग हुईं। यह अनुभव उनके आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित कराया।

Celebrating Gandhi’s Arrival in Madhupur – Bemisaal Yatra

कार्यक्रम का नाम: 100 साल – बेमिसाल पदयात्रा
तारीख: 09 अगस्त 2025 / स्थान: मधुपुर, देवघर, झारखंड
आयोजक: मधुपुर शहर 100 साल – बेमिसाल समिति / सहभागिता: प्रेरणा भारती

गांधी जी के मधुपुर आगमन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 09 अगस्त 2025 को मधुपुर शहर 100 साल – बेमिसाल समिति द्वारा ऐतिहासिक एवं जागरूकता से भरपूर पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेरणा भारती भी सक्रिय रूप से सहभागी रही। इस दिन का विशेष महत्व था क्योंकि यह विश्व आदिवासी दिवस, नागासाकी दिवस, काकोरी कांड की वर्षगांठ और अगस्त क्रांति दिवस भी था। कार्यक्रम से पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रेरणा भारती की सचिव कल्याणी मीना जी ने वीडियो कॉल के माध्यम से किशोरियों से बातचीत कर अगस्त क्रांति के बारे में जानकारी साझा की और रैली के लिए सुझाव दिए।

पदयात्रा में प्रेरणा भारती की ओर से 40 किशोरियाँ एवं महिलाएँ सम्मिलित हुईं। यात्रा रेड क्रॉस सोसाइटी से आरंभ हुई और सुभाष चौक पर 100 साल – बेमिसाल गांधी जी का फोटोयुक्त बैनर का उद्घाटन डॉ. सुमन लता जी के करकमलों से किया गया। इसके पश्चात सुभाष चंद्र बोस, जयप्रकाश नारायण, अग्रसेन, महात्मा गांधी, भगत सिंह और राम मनोहर लोहिया जी की प्रतिमाओं पर क्रमशः माल्यार्पण किया गया। गांधी चौक पर मेहनाज जी द्वारा गीत “गांधी हमारे, मधुपुर पधारे” का सुंदर प्रस्तुति दी गई।

रैली में आदिवासी भाई-बहनों की भागीदारी उत्साहवर्धक रही और इसमें प्रमुख रूप से तीन स्लोगन गूंजते रहे –

1. 100 साल, बेमिसाल
2. गांधी हमारे, मधुपुर पधारे
3. विश्व आदिवासी दिवस, जिंदाबाद-जिंदाबाद

रैली का समापन पुनः रेड क्रॉस सोसाइटी में हुआ, जिसके बाद आसरा सभागार, प्रेरणा भारती में बैठक आयोजित की गई। किशोरियों ने साझा किया कि यह रैली उनके लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत रही, जिसने उन्हें इतिहास, समाज और जन-जागरूकता से गहरा जुड़ाव महसूस कराया।

Hello Johar !

Prerana Bharati is a women led social organisation committed to women’s empowerment.
Formed in the nineties, in the state of Bihar, the organisation now operates from Madhupur town in the state of Jharkhand.
प्रेरणा भारती महिलाओं के नेतृत्व वाला एक सामाजिक संगठन है जो महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। नब्बे के दशक में बिहार राज्य में गठित यह संगठन अब झारखंड राज्य के मधुपुर शहर से संचालित होता है।